नंदगंज (गाजीपुर)। श्री संकट मोचन मंदिर प्रांगण में बाजार के युवा साथियों द्वारा हारे के सहारा बाबा खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भक्तों ने बाबा के जन्मदिन पर केक काटकर उत्सव की शुरुआत की। मंदिर परिसर में बाबा के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।
भक्तों ने बताया कि खाटू श्याम बाबा में उनकी गहरी आस्था है जन्मोत्सव पूरे उल्लास के साथ मनाया गया।
इस मौके पर सदर विधानसभा सचिव एवं समाजसेवी अमन जायसवाल, सत्येंद्र यादव, अंजनी कुमार गौरव, समाजसेवी पंकज जायसवाल, प्रतीक सिंह, प्रवीण सिंह, आनंद जायसवाल, गंगा जायसवाल, कन्हैया वर्मा, मनीष गुप्ता, हर्षित, शिवम, रिशु, विशाल पुजारी समेत संकट मोचन मंदिर के कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में बाजारवासी उपस्थित रहे।

