भांवरकोल। वैदिक मंत्रोंचार के बीच स्थानीय ब्लाक परिसर में नवनिर्मित शिवमन्दिर मंन्दिर में राम जानकी, शिव मंदिर एवं हनुमान जी की भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह बड़े हर्ष और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। पवित्र देवालय का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद शनिवार को वेद मंत्रों की मंगलध्वनि के बीच काशी से पधारे मुख्य आचार्य पंडित मनोज मिश्र सहित पांच विद्वान पंडितों द्वारा विधि-विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा कराई गई।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती श्रद्धा राय एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना ने विशेष रूप से उपस्थित होकर वैदिक विधि में सहभागिता निभाई। मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्ति एवं आस्था का वातावरण छाया रहा। क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं एवं श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने इस धार्मिक आयोजन को भव्यता प्रदान की। मंदिर परिसर एक साथ निर्मित होना ग्रामीण क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक और उल्लेखनीय पहल साबित हुआ है। आयोजन समिति के प्रमुख आनंन्द राय मुन्ना ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए इस आयोजन को क्षेत्र की सांस्कृतिक एवं धार्मिक समृद्धि का उज्ज्वल प्रतीक बताया।इस इस मौके पर शशांक शेखर राय, राजकिशोर राय,सतीश राय, राजेश राय बंगाली, शिवजी राय, गोलू राय, आत्मेश मिश्र, रविशंकर राय संजू, नीरज राय, सहित काफी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
नवनिर्मित शिव मंदिर में राम-जानकी दरबार एवं मां दुर्गा की भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न
