रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई नदारद, रेल प्रशासन मौन


संवाददाता:त्रिलोकी नाथ राय 

गाज़ीपुर। रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था की हालत बहुत खराब है। यात्री जहां-तहां गंदगी फैला रहे हैं, लेकिन रेल प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। पेशाबखाने में यात्री पेशाब नहीं कर रहे हैं, बल्कि महापुरुषों के चित्रों के सामने पेशाब कर रहे हैं, और रोकने वाला कोई नहीं है।

यह समस्या सिर्फ गाज़ीपुर रेलवे स्टेशन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पूरे भारतीय रेलवे में सफाई व्यवस्था की हालत खराब है। कैग रिपोर्ट के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में इंडियन रेलवे को टॉयलेट और वॉशबेसिन की साफ-सफाई से जुड़ी 1,00,280 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 33.84% शिकायतों का निपटारा करने में देरी हुई है।

रेलवे प्रशासन को इस समस्या का समाधान करने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। ड्रोन द्वारा सफाई, ऑटोमैटिक कोच वॉशिंग प्लांट्स की स्थापना, और यात्रियों को जागरूक करने जैसे कदम उठाए जा सकते हैं।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें