गाजीपुर में रिटायर्ड पुलिसकर्मियों को एसपी ने सम्मानित किया। पुलिस सेवा में 60 वर्ष की अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर पुलिस उपाधीक्षक भरत कुमार गौतम, आरक्षी ना0पु0 जगदीश सिंह यादव और कुक देवनाथ कुशवाहा को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन गाजीपुर में आयोजित विदाई समारोह में सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने उन्हें अंग वस्त्र के साथ पुष्प माला पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस बल में उनके योगदान के लिए पुलिस परिवार की ओर से पुलिस अधीक्षक ने उनके उज्जवल भविष्य और हमेशा स्वस्थ रहने की कामना की।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, प्रतिसार निरीक्षक और अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व सेवानिवृत्त हुए अधि0/कर्मियों के परिजन उपस्थित रहे।
