“बारिश और तेज़ हवाओं से खेतों में पड़ी धान की फसल जलमग्न, किसानों की मेहनत पर पानी फिरा”
नंदगंज (गाज़ीपुर)। मोंथा चक्रवात के चलते नंदगंज क्षेत्र सहित पूरे जनपद गाज़ीपुर के किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। क्षेत्र के लगभग 75 से 80 प्रतिशत किसानों की धान की फसल कट चुकी थी, जबकि कुछ खेतों में कटाई शेष थी। बीते चार दिनों से लगातार हो रही बारिश और तेज़ हवाओं के कारण कटी हुई फसलें खेतों में ही पड़ी रह गईं, जो अब पूरी तरह जलमग्न हो चुकी हैं। वहीं, जिन खेतों में फसलें अब तक नहीं कटी थीं, वे भी हवा और बारिश के चलते गिरकर खराब हो गईं।
एक स्थानीय किसान ने बताया कि उन्होंने महंगे बीज, खाद और मजदूरी में काफी खर्च किया था। पूरे सीजन की मेहनत के बाद जब फसल घर लाने का समय आया, तभी मोंथा चक्रवात ने सब कुछ बर्बाद कर दिया। किसान ने कहा कि इस बार अच्छी पैदावार की उम्मीद थी, लेकिन प्राकृतिक आपदा ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया।
किसानों ने प्रशासन और राज्य सरकार से मांग की है कि क्षेत्र में हुए नुकसान का शीघ्र सर्वे कराया जाए और प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए, ताकि वे अगली फसल की तैयारी कर सकें और आर्थिक संकट से उबर सकें।
