रिमझिम बारिश और तेज हवा से धान की फसल को नुक्सान,किसान हो रहें चिंतीत


नगसर । स्थानीय थाना क्षेत्र रिमझिम बारिश और तेज हवा से धान की फसल को नुक्सान की आशंका, किसान हो रहें चिंतीत नगसर थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पिछले तीन चार दिन से आसमान में छाए घने बादल और रूक रूक कर हो रही बारिश मौसम का मिजाज बदल दिया है और ठंडी हवाओं के कारण लोगों ने हल्की-हल्की ठंड महसूस करना शुरू कर दिया है। यह बारिश जहां एक ओर मौसम को सुहावना बना रही है वहीं दूसरी ओर किसानो की चिंता बढ़ा रही है। खेतों में धान की कुछ फसल कटाई कर खेतों में पलहारी कर दिया गया है वह बारिश पानी से भिंग रहे हैं,वहीं कुछ फसल कटाई के लिए तैयार है, जबकि कुछ फसल तैयार होने में समय है। लगातार फुहारों और नमी से फसल पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है । कई जगहों पर धान की बालियां झुकने लगी है और खड़ी फसल खेतों में गिरने से कटाई में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें धान की फसल गिरने से पैदावार में कमी आ जाती है जिससे किसान चिंतित हैं। स्थानीय किसान पुरंदर कुशवाहा, सुरेंद्र कुशवाहा गगरन गांव, राधेश्याम, प्रहलाद गोहदा, आदि किसानों का कहना है कि यदि यह बारिश जारी रहा तो धान की गुणवत्ता और उत्पादन दोनों प्रभावित हो सकते हैं । वहीं पुरंदर कुशवाहा अपने खेतों से कटाई कर पलहारी किया धान को पानी से निकाल कर बाहर मेड़ों पर रख रहें हैं । मौसम में अचानक आई ठंडक के कारण लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं , जबकि किसानों ने फसल को लेकर काफी चिंतित हैं ।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें