शहीदों के गांव शेरपुर में वार्ड संख्या ११ में सड़क की दुर्दशा: ग्रामीणों ने की प्रधान से सड़क मरम्मत की मांग


भाँवरकोल: स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत शहीदों के गांव शेरपुर के वार्ड नंबर 11 में रहने वाले लोगों को सड़क की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर थोड़ी सी बारिश होते ही पानी भर जाता है, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी होती है।

ग्रामप्रधानो की अनदेखी

स्थानीय लोगों का आरोप है कि हमेशा से ग्राम प्रधानों की अनदेखी के कारण यह समस्या बनी हुई है। प्रधान चुनाव के समय आते हैं, अपनी चुनावी रोटी सेकते हैं और चुनाव जीतने के बाद भूल जाते हैं। लोगों का कहना है कि प्रधान केवल अपने समर्थकों के लिए काम करवाते हैं, जबकि आम लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज कर देते हैं।

समस्या का समाधान कब होगा?

स्थानीय निवासियों सर्वेश राय रोशन, आदित्य राय , चंदन यादव,वेद प्रकाश शर्मा, नीतीश राय , आकाश राय, मनोज राय, अरुण शर्मा, दीपू यादव इत्यादि ने बताया कि जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण बारिश में और आम दिनों में भी घरों का पानी सड़कों पर ही फैलता है जिससे चलना दूभर हो जाता है।

O

ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम प्रधान और संबंधित अधिकारी सर्वेक्षण करके उनकी समस्या का समाधान करें और सड़क को और ऊंचा करते हुए उचित जल निकासी का प्रबंध करें तभी समस्या का समाधान हो पायेगा। लोगों का कहना है कि वे अपने क्षेत्र की सड़कों को बेहतर बनाने के लिए स्वयं भी श्रमदान एवं संघर्ष करने को तैयार हैं, लेकिन उन्हें प्रशासन की तरफ से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है।

 

क्या प्रशासन सुनेगा?

अब देखना यह है कि प्रशासन और ग्राम प्रधान इस समस्या का समाधान करने के लिए क्या कदम उठाते हैं। क्या वे लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और सड़क की मरम्मत करवाएंगे, या फिर लोगों को इसी तरह परेशान होना पड़ेगा?

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें