गौरीशंकर विकलांग शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सी आर ई कार्यक्रम का हुआ समापन


संवाददाता: त्रिलोकी नाथ राय


गाजीपुर। गौरीशंकर विकलांग शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्था शक्कापुर ढोटारी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सी आर ई कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर धूप, दीप दिखाकर किया गया।

कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में श्याम जी यादव, नागेंद्र राम, रामाशीष सिंह, धर्मराज चौहान, त्रिभुवन नारायण यादव, रेवती रमन यादव ने भाग लिया। रिसोर्स पर्सन नागेंद्र जी ने स्वलिनता आटिज्म और अधिगम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंत में जिला समन्वयक समेकित अनुपम गुप्ता ने सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किया। इस अवसर पर दिव्यांग विभाग से डॉ. वीरेंद्र कुमार और फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. रोहित कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन राम प्रकाश जी ने किया और कार्ड कॉर्डिनेटर अनिल कुमार भारती ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें