छठ के अर्घ्य के दौरान अमरहिया पोखरा में डूबने से युवक की मौत गोताखोरों की मदद से दो घंटे बाद युवक का शव हुआ बरामद


गाजीपुर/सादात: आस्था के महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर गाजीपुर जिले के सादात थाना क्षेत्र अंतर्गत शिशुआपार गांव में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है आज शाम, छठ व्रतियों को संध्या अर्घ्य देने के दौरान एक युवक अमरहिया पोखरा के पानी में डूब गया, शिशुआपार गांव स्थित अमरहिया पोखरा के घाट पर छठ पूजा का उल्लास था, जहाँ गाजे-बाजे के साथ लोग पूजा अर्चना कर रहे थे। इसी दौरान, करीब शाम छः बजे सरदरपुर निवासी विनोद यादव (पुत्र स्व. रामधनी यादव), जिनकी उम्र लगभग 30 से 32 वर्ष बताई जा रही है, पैर फिसलने के कारण अचानक गहरे पानी में डूब गया जिससे घाट पर अफरा-तफरी मच गई और श्रद्धालुओं के बीच मातम पसर गया

दो घंटे के बाद बरामद हुआ युवक का शव

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल और ग्रामवासी तत्काल युवक की तलाश में जुट गए स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, प्रशासन ने तत्काल जाल और प्रशिक्षित गोताखोरों को मौके पर बुलाया व गोताखोरों की टीम सघनता से विनोद यादव की तलाश कर लगभग 2 घंटे के अथक प्रयास के बाद युवक के शव को खोज लिया युवक की मृत्यु से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है, विनोद अपने पीछे पत्नी और दो लड़के एक 6 बर्ष और एक लड़का 4 वर्ष छोड़ गया है वह बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करता था,थानाध्यक्ष सादात वागिस विक्रम सिंह नें मृतक के भाई के तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जनता से अपील की उक्त पोखरे पर सभी श्रद्धांलू पानी में न जाए एवं शांति पूर्ण ढंग से छठ पर्व मनाएं,

गोताखोरों को किया सम्मानित

जानकारी मिलते ही सैदपुर के सभासद ज़ालिम सोनकर तुरंत गोताखोर लेकर आए गोताखोर खींचडू निषाद, बंगडू निषाद, अजय निषाद एवं नंदकिशोर निषाद निवासी सैदपुर ने दो घंटे के अथक प्रयास से शव को बाहर निकाला, उप जिलाधिकारी जखनिया अतुल कुमार एवं थानाध्यक्ष सादात वागिस विक्रम सिंह एवं समाज सेवी प्रद्युम्न राय तथा चेयरमेन प्रतिनिधि सादात धर्मेंद्र यादव उर्फ़ सोनू नें नगद पुरस्कार देकर उनके उत्कृष्ट कार्य हेतू सम्मानित किया।

रिपोर्ट: प्रद्युम्न कुमार राय, शिशुआपार सादात, गाज़ीपुर

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें