गाजीपुर/सादात। आस्था के महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर गाजीपुर जिले के सादात थाना क्षेत्र अंतर्गत शिशुआपार गांव में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है आज शाम, छठ व्रतियों को संध्या अर्घ्य देने के दौरान एक युवक अमरहिया पोखरा के पानी में डूब गया। शिशुआपार गांव स्थित अमरहिया पोखरा के घाट पर छठ पूजा का उल्लास था, जहाँ गाजे-बाजे के साथ लोग पूजा अर्चना कर रहे थे। इसी दौरान, करीब शाम छः बजे सरदरपुर निवासी विनोद यादव (पुत्र स्व. रामधनी यादव), जिनकी उम्र लगभग 30 से 32 वर्ष बताई जा रही है, अचानक पानी में डूब गया जिससे घाट पर अफरा-तफरी मच गई और श्रद्धालुओं के बीच मातम पसर गया।
खोज कार्य में जुटे ग्रामीण और पुलिस – घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल और ग्रामवासी तत्काल युवक की तलाश में जुट गए स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, प्रशासन ने तत्काल जाल और प्रशिक्षित गोताखोरों को मौके पर बुलाया एवं गोताखोरों की टीम सघनता से विनोद यादव की तलाश कर रही है युवक का पता लगाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट: प्रद्युम्न कुमार राय
