पूर्वांचल से पश्चिमी यूपी तक फैला ‘गौ-तस्कर’ का सिंडिकेट: इटावा का अपराधी गाजीपुर में गिरफ्तार, बड़े नेटवर्क के खुलासे की उम्मीद



पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया प्रशांत कठेरिया उर्फ गगन, 9 गंभीर मुकदमों का है आरोपी, जांच की आंच अब संगठित गिरोह की जड़ों तक पहुंचेगी।


(गाजीपुर/भांवरकोल) संवाददाता सूर्यकांत त्रिपाठी : ​जनपद गाजीपुर में भांवरकोल पुलिस द्वारा बीती रात एक शातिर गौ-तस्कर प्रशांत कुमार कठेरिया उर्फ गगन को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने की घटना ने उत्तर प्रदेश में गौ-तस्करी के अंतर-जनपदीय और संगठित सिंडिकेट की ओर इशारा किया है। गिरफ्तार अपराधी मूल रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इटावा जिले का निवासी है, लेकिन वह गौ-वंश की तस्करी के लिए पूरब में गाजीपुर के रास्ते बिहार जाने की फिराक में था। ​30 वर्षीय प्रशांत कठेरिया का आपराधिक इतिहास बताता है कि वह किसी छोटे-मोटे अपराध में शामिल नहीं है, बल्कि एक व्यवस्थित आपराधिक नेटवर्क का हिस्सा है। उस पर प्रयागराज, बलिया, बाराबंकी, जौनपुर, वाराणसी और चंदौली जैसे पूर्वांचल और मध्य यूपी के दूर-दराज के जनपदों में मुकदमे दर्ज हैं। केवल गौ-तस्करी तक ही नहीं सीमित है कठेरिया का आतंक बल्कि उस पर आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोप भी लगे हैं जिससे यह तो स्पष्ट है कि यह गिरोह बेहद खतरनाक और हिंसक है।
थानाध्यक्ष भांवरकोल के नेतृत्व में हुई इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम अब इस बड़े सवाल का जवाब खोजने में जुटी है कि ​


इटावा का यह अपराधी गौ-तस्करी के लिए पश्चिमी यूपी से इतना लम्बा सफर तय कर गाजीपुर तक कैसे और क्यों आया?


गाजीपुर में उसका स्थानीय संपर्क सूत्र कौन है, जिसने उसे गौ-वंश की आपूर्ति की? आखिर कौन थे कठेरिया के दो साथी जो मौका देखकर फरार हो गए?


​​इस मामले में मोहम्मदाबाद क्षेत्राधिकार सुधाकर पांडे ने बताया कि “अभियुक्त के दो साथी मौका देखकर फरार हो गए जिनकी तलाश जारी है।”

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें