बस की भीषण टक्कर से 20 वर्षीय युवक की मौत, साथी वाराणसी रेफर, फरार चालक की तलाश जारी


नंदगंज (गाजीपुर): थाना क्षेत्र के कुसम्ही कला गांव के समीप शनिवार सुबह करीब 8 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के बबेड़ी गांव निवासी आशीष कुमार (20 वर्ष) अपने दोस्त विवेक के साथ धरवा गया था। शनिवार सुबह दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान गाजीपुर से वाराणसी जा रही एक प्राइवेट सवारी बस ने कुसम्ही कला गांव के पास उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। मौके पर ही आशीष की मौत हो गई, जबकि विवेक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल विवेक को तत्काल मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां हालत नाजुक होने पर उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया।

थानाध्यक्ष बृजेश कुमार ने बताया कि “मृतक के पिता रविन्द्र प्रताप की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है।”

मृतक आशीष दो भाइयों और तीन बहनों में सबसे बड़ा था। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। मां ममता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें