धूमधाम के साथ मां लक्ष्मी और गणेश जी की प्रतिमाएं विसर्जित


बहादुरगंज गाज़ीपुर۔ नगर से मां लक्ष्मी व गणेश की प्रतिमा विसर्जन के लिए गुरुवार के दिन पुलिस चौकी इंचार्ज पुष्पेश चंद दुबे के नेतृत्व में अल सुबह मां लक्ष्मी एवं गणेश पूजा समिति के सदस्यों ने अपने-अपने पंडालों से उठाकर मां चंडी धाम लाया गया। जहां आरती पूजा करके सभी एक साथ मां लक्ष्मी गणेश की जयकारा लगाते हुए तथा डीजे की धुन पर थिरकते हुए प्रतिमाओं को बस स्टैंड, यूनियन बैंक आफ इंडिया, नई सब्जी मंडी, गन फैक्ट्री, दक्षिण मोहल्ला, सदर बाजार, पुलिस चौकी, नगर पंचायत, छावनी होते हुए पुरानीगंज स्थित कृत्रिम तालाब में देर शाम बारी-बारी से सभी मां लक्ष्मी गणेश पूजा समिति के सदस्यों ने मां लक्ष्मी लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाओं को विसर्जन किया गया। इस दौरान कासिमाबाद कोतवाल नंदकिशोर तिवारी, अरविंद कुमार प्रजापति, दिनेश राय, मिंटू गुप्ता, दारा मद्धेशिया, हर्षित जायसवाल, राहुल जायसवाल, गुड्डू बरनवाल,संतोष बरनवाल, अरविंद वर्मा, अमरनाथ मौर्या, पिंटू राय आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें