दहशत का मोड़: गला रेतकर सेल्समैन का कत्ल, ‘राजकुमार’ की मौत के पीछे का काला सच क्या है


(लोक अधिकार) गाजीपुर। गाजीपुर की सड़कों पर बुधवार दोपहर एक खूनी रहस्य पसर गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के तलवल मोड़, डिलिया गांव में सड़क किनारे मिली 40 वर्षीय राजकुमार जायसवाल की खून से लथपथ लाश ने इलाके को दहला दिया है। चंदौली निवासी राजकुमार, जो देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन था, अब एक ऐसे हत्याकांड का केंद्र बन गया है, जिसकी गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है।

राजकुमार की मौत सामान्य नहीं थी। उसके गले पर किसी धारदार हथियार का गहरा निशान था, जो चीख-चीख कर बता रहा था कि यह हत्या अचानक नहीं, बल्कि पूरी तैयारी के साथ की गई।

  क्या यह किसी पेशेवर का काम था?

  या यह किसी बेकाबू हो चुके गुस्से का नतीजा?

शव को देखने के बाद यह भी आशंका है कि कत्ल कहीं और हुआ और लाश यहां ठिकाने लगाई गई। देशी शराब की दुकान पर काम करने वाला सेल्समैन, यानी वह व्यक्ति जिसके पास पैसों के लेन-देन की पूरी जानकारी होती है। क्या यह हत्या लूट के इरादे से की गई? या फिर यह दुकान के हिसाब-किताब में हुई किसी गड़बड़ी से जुड़ा मामला है? पुलिस ने अभी तक लूट की पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह सवाल हवा में तैर रहा है कि सेल्समैन की मौत का संबध किसी खास से तो नहीं। पुलिस की टीमें अब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं, जैसे किसी अदृश्य दर्शक की तलाश हो। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है, यह जानने के लिए कि राजकुमार को आखिरी बार किसके साथ देखा गया था।

क्या राजकुमार ने अपनी मौत से पहले कोई अंतिम कॉल किया था? क्या उसके फोन में कोई ऐसा संदेश छिपा है, जो कातिल तक पहुंचने का रास्ता खोलेगा? जब तक पुलिस इस खूनी खेल के किरदारों को बेनकाब नहीं करती, तब तक राजकुमार की मौत एक दहशत भरा रहस्य बनी रहेगी।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें