गाजीपुर: दीपावली खुशियां बांटने का त्यौहार है, अपनी के बीच तो त्यौहार की खुशियां सब मनाते है लेकिन कुछ युवा ऐसे भी है जो अपनों के बीच ही नहीं बल्कि उनके बीच जाकर खुशियां मनाते है जिनको समाज में सम्मान की नहीं हीन भावना से देखा जाता है वो समाज जो समाज का हिस्सा होते हुए भी खुद को समाज से अलग पाते है ऐसे में आज के युवा अपने प्रयासों से उनको मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास कर रहे है ऐसे ही एक युवा है गाजीपुर नगर में रहने वाले ईशान पॉल जो हमेशा सामाजिक और धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहते है, इस दिवाली ईशान अपने साथियों के साथ चंद्रशेखर नगर की सेवा बस्ती में पहुंचे जहां वो बस्ती के बच्चों के बीच जाकर उनमें पटाखे और मिठाई को बाटकर त्यौहार की खुशियां दुगनी कर दी, ईशान ने बताया कि उनको यहां आकर बच्चों के लिए कुछ करने पर मुझे एक अलग प्रकार का संतोष और खुशी मिलती है उन्होंने बताया कि वो हर त्यौहार पर और अन्य अवसरों पर ऐसी बस्तियों में जाकर कभी कॉपियां, पेंसिल, कभी मिठाई और कपड़े अपने साथियों और मित्रों के सहयोग से वितरित करते है और आगे भी अपने सामर्थ्य के अनुसार ऐसे कार्य करते रहेंगे, इस अवसर पर रोहित सिंह, आदित्य साहनी, राहुल यादव, निशांत और अन्य उपस्थित रहे ।
ईशान ने सेवा बस्ती के बच्चों के साथ मनाई अपनी दीपावली
