संवाददाता- त्रिलोकी नाथ राय
सादात। बगीचे में पेड़ से लटका मिला युवक शव जिसके वजह से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । घटना मंगलवार की सुबह सादात थाना क्षेत्र के डहर मौवा उर्फ कौड़ा गांव की बताया जा रहा है।मृतक की पहचान अनिल राजभर के रूप में की गई। जबकि पिता का नाम स्वर्गीय गुड्डू राजभर है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अनिल राजभर का शव गांव के किनारे स्थित एक बगीचे में गमछे से बने फांसी के फंदे से लटका देखा गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जिला मुख्यालय से फील्ड यूनिट टीम को बुलाया, करीब नौ बजे घटनास्थल की छानबीन की। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और पंचनामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवा दिया।स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक अनिल राजभर के पिता गुड्डू राजभर की दस महीने पहले आतमपुर छपरा गांव के पास एक सड़क हदसा में मौत हो गई थी। अनिल अपने परिवार में सबसे बड़ा था। इस समय परिवार में मां बिंदु देवी छोटा भाई मनीष राजभर और दो छोटी बहनें अर्चना व संजना हैं पुलिस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।एसओ वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि “शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है”
