भांवरकोल (गाज़ीपुर): दीपावली के पावन अवसर पर भांवरकोल में शहीद स्वर्गीय कृष्णानंद राय समेत सप्त शहीदों के अमर बलिदान को श्रद्धापूर्वक याद किया गया। शहीदों की याद में एक विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उनके सम्मान और त्याग के प्रतीक के रूप में दीये प्रज्वलित किए गए।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच एक भावनात्मक माहौल देखने को मिला शहीद स्वर्गीय कृष्णानंद राय समेत सप्त शहीदों के नाम पर श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक दीया जलाकर उन्हें नमन किया गया।शहीदों के अमर बलिदान को नमन करते हुए सतीश कुमार राय (पिंटू), विश्वजीत राय, दिलीप राय, अश्विनी राय, दिव्यांशु पटेल, अजय पटेल, दिशु पटेल, धीरज पटेल व अन्य स्थानीय लोगों ने दीप प्रज्वलित किया।
इस अवसर पर दीपों की ज्योति के साथ ही प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जिला अध्यक्ष अश्वनी राय ने यह संकल्प लिया कि “शहीदों के उच्च आदर्शों पर चलते हुए देश और समाज के हित में निस्वार्थ भाव से कार्य करते रहेंगे।”
