जनपद गाजीपुर में महिलाओं की सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत थाना जंगीपुर पुलिस ने एक टूटने वाले परिवार को बचा लिया।
थाना जंगीपुर में सरस्वती नगर निवासी संगीता ने अपने पति सोनू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि पारिवारिक विवाद के कारण उनके पति ने उन्हें छोड़ दिया है और वह बच्चों के साथ मायके में रह रही हैं। पति न तो उनका हालचाल पूछते थे और न ही खर्चा देते थे।
थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा के निर्देशन में, उपनिरीक्षक जमालुद्दीन, महिला कांस्टेबल अपर्णा सिंह और कांस्टेबल विपिन नायक ने दोनों पक्षों को 02 दिनों तक लगातार काउंसिलिंग दी। इस दौरान उन्हें सामाजिक और पारिवारिक रिश्तों के महत्व को समझाया गया।
काउंसिलिंग के बाद, पति-पत्नी भविष्य में विवाद न करने और परिवार का भरण-पोषण अच्छे से करने के लिए सहमत हो गए। इसके बाद वीडियोग्राफी करते हुए पति-पत्नी को साथ रहने की अनुमति प्रदान की गई। आवेदिका ने मिशन शक्ति केंद्र और जंगीपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया।
