गाजीपुर: क्षेत्र के आक्सफोर्ड इंन्टरनेशनल स्कूल अवथहीं में दीपावली एवं छठ पर्व के उपलक्ष में रंगोली सहित दीपक , कैंडल, रंगोली एवं बोडऀ डेकोरेशन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रंगोली में आपरेशन सिंन्दूर को रंगों से अलंकृत कर देश भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण, विकसित भारत, स्वामी विवेकानंद एवं महात्मा गांधी की थीम पर जोरदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीओ रवीन्द्र कुमार ने कहा कि रचनात्मक कार्य, कला और कौशल मनुष्य के आंतरिक और बाहरी विकास के लिए आवश्यक है।यह भावना, ज्ञान और अभिव्यक्ति के माध्यम को प्रदर्शित करता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक भानूप्रताप राय ने शिक्षकों व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कला का अर्थ है कलात्मकता के कौशल को पहचानना। रचनात्मक कार्य किसी भी क्षेत्र में कुछ नया, मौलिक और उपयोगी बनाया जा सकता है। इसमें विचारों को उत्पन्न करना है । अंत में उन्होंने सभी बच्चों को दिपावली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर ज्योति शर्मा,अमीत पांडा, तरन्नुम,सागर सुब्बा,पूनम ठाकुर अभिषेक आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में पंच दिवसीय पर्व दीपावली की पूर्व संध्या पर आज चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर कुण्डेसर गाज़ीपुर के प्रांगण मे विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जैसे कक्षा नर्सरी से यूकेजी के बच्चों के लिए चित्र कला प्रतियोगिता , कक्षा 1 से 5 वीं तक के बच्चों का मिट्टी के दिये की सजावट प्रतियोगिता और 6 से 12 वीं तक के बच्चों मे हाउस वाइज रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे जैसमीन हाउस(ऑपरेशन सिंदूर थीम) प्रथम ,रोज हाउस द्वित्य ( महिला उत्पीड़न थीम) और लोटस हाउस(महिला सशक्तिकरण थीम) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । उक्त अवसर पर विद्यालय के निदेशक नवीन कुमार राय ,प्रधानाचार्य प्रवीण पियूष राय , उप प्रधानाचार्य विनय राय , मधाई सरकार , आशुतोष राय , झूलन सिंह यादव, दीपमाला सरकार , मिसकाथ ,प्रीति , आफताब , वरुण , आरती राय ,नागेंद्र , राम सर , संजय सर ,सना खान , हीना खान , फ़िज़ा , रिशु ,प्रमोद एवं समस्त अध्यापक उपस्थित रहे ।
आक्सफोर्ड इंन्टरनेशनल स्कूल एवं चंन्दनी पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई रंगोली प्रतियोगिता
