गाजीपुर।गाजीपुर जिलेके सैदपुर तहसील के खुजरा ग्राम सभा में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर काम न करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने एसडीएम सैदपुर और जिला अध्यक्ष गाजीपुर को एक पत्रक डाक के माध्यम से भेजा है, जिसमें जल निकासी की समस्या और नालियों की मरम्मत न होने की शिकायत की गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण अक्सर जल जमाव हो जाता है, जिससे आवागमन प्रभावित होता है। पिछले चार सालों से ग्राम प्रधान द्वारा नालियों की मरम्मत नहीं कराई गई है, जिसके चलते ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
इस संबंध में जब स्थानीय पत्रकार ने ग्राम प्रधान से बात की, तो उन्होंने बारिश का हवाला देते हुए बारिश के बाद काम कराने की बात कही वहीं, ग्राम सचिव से टेलीफोन पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि ” काम किया जा रहा है। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि यदि काम किया जा रहा है, तो वह धरातल पर क्यों नहीं दिख रहा है।”
ग्रामीणों की परेशानी- गांव के स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को जल जमाव के कारण लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय की स्थिति भी बदहाल है, जिसमें न तो दरवाजे हैं और न ही पानी की कोई सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा, अमृत सरोवर का काम भी अधूरा पड़ा हुआ है।
ग्रामीणों की मांग- ग्रामीणों ने एसडीएम और जिला अध्यक्ष से मांग की है कि ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जाए और गांव की समस्याओं का समाधान किया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि वे अब और परेशान नहीं होना चाहते हैं और जल्द से जल्द समाधान चाहते हैं।
