गाजीपुर: त्यौहारों की खरीदारी के अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच ने स्वदेशी संकल्प यात्रा निकाली जो गांधी पार्क, आमघाट से प्रारंभ होकर कोतवाली, मिश्र बाजार, विश्वेश्वरगंज और लंका होते हुए लंका मैदान में स्वदेशी मेले में जाकर समाप्त हुई। यात्रा की समाप्ति के अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्र संयोजक व स्वदेशी स्वावलम्बी भारत अभियान के क्षेत्र समन्वयक अनुपम श्रीवास्तव ने स्वदेशी के महत्व को समझाते हुए स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग का संकल्प दिलवाया स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग पर जोर देते हुए क्षेत्र संयोजक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि हमें ऑपरेशन सिंदूर के समय, उसके पहले और उसके बाद भी कई अवसरों पर यह अनुभव हुआ कि हमारे देश का पैसा जिन विदेशी शक्तियों के पास जा रहा है, वह पैसा घूम फिर कर हमारे ही खिलाफ उन युद्धों में प्रयोग हो रहा है। इस कारण से भी हमें स्वदेशी वस्तुओं की खरीद और बिक्री पर जोर देना चाहिए। हमें हर हाल में जहां तक भी संभव हो सके विदेशी वस्तुओं के क्रय और विक्रय से खुद को दूर कर लेना चाहिए। यह आर्थिक युद्ध का समय है। टैरिफ वॉर इसका ज्वलंत उदाहरण है। इसकी वजह से हमारे बहुत से देसी उत्पादक प्रभावित हुए। इसलिए अत्यंत विवेकपूर्ण तरीके से हमें अपने धन और अपने संसाधन का प्रयोग अपने देश की समृद्धि के लिए करना चाहिए। इस युद्ध में स्वदेशी हमारा सबसे बड़ा हथियार है भारत की आर्थिक वैचारिकी लोक कल्याणकारी रही है। इसमें विशुद्ध पूंजीवाद के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता। यही कारण है कि जब हम स्वदेशी उत्पादों की ओर लौटेंगे तो हमारा देसी उत्पादक, हमारे देसी व्यापारी और हमारा देसी किसान तीनों ही आर्थिक समृद्धि के रास्ते पर चल पड़ेंगे। इसके लिए आवश्यक है कि हम अपने अचार, विचार और व्यवहार तीनों में ही स्वदेशी का पालन करें इस अवसर पर काशी प्रान्त के स्वदेशी स्वावलंबी भारत अभियान के प्रान्त समन्वयक और स्वदेशी जागरण मंच के प्रान्त सह-संयोजक अजय आनन्द जी ने उपस्थित लोगों का परिचय कराते हुए कहा कि सामने उपस्थित लोगों में लगभग सभी संगठनों के लोग मौजूद हैं। यह समाज की शक्ति है, जो अपने देश के समृद्धि के लिए उठ खड़ी हुई है इस अवसर पर जिला उद्योग विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ भारतीय जनता पार्टी से श्री कृष्ण बिहारी राय जी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री विनोद अग्रवाल जी, सोलंकी भारत अभियान के प्रान्त समन्वयक व स्वदेशी जागरण मंच के प्रान्त सह-संयोजक अजय आनन्द, प्रांत पर्यावरण प्रमुख सुनील कुशवाहा , स्वावलम्बी भारत अभियान के जिला समन्वयक ज्ञानशील त्रिपाठी, स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक आलोक राय, स्वदेशी जागरण मंच के जिला सह-संयोजक नीरज तिवारी, स्वावलंबी भारत अभियान के जिला सह-समन्वयक रंजन सिंह, जिला उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री अच्छेलाल कुशवाहा, अमरनाथ तिवारी अमर , शासकीय अधिवक्ता (क्रिमिनल) कृपा शंकर राय आदि उपस्थित रहे।
दीपावली की खरीदारी के अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच ने निकाली स्वदेशी संकल्प यात्रा
