भाजपा पदाधिकारियो ने किया स्वदेशी मेले का अवलोकन


संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय 

गाजीपुर: आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 8 नवंबर से गाजीपुर लंका मैदान में लगे स्वदेशी यू० पी० मेले का आज भाजपा पदाधिकारियो द्वारा अवलोकन किया गया।

स्वदेशी जागरण मंच और स्वाबलंबी भारत के प्रांत संयोजक अजय आनंद ने कहा कि यह अभियान स्वदेशी जागरण मंच बहुत समय से चला रहा है जिसका उद्देश्य देश में स्वावलंबन को बढ़ावा देना है जिससे भारत में अपने देश उत्पाद बनाए गए उत्पाद को यहां के लोग अपने प्रयोग में लाए और विदेशी कमानियों पर हमारी निर्भरता कम हो, हाल ही के दिनों में जिस प्रकार से अपने देश के सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म बने है ये उसका ही उदाहरण है कि भारत अब विदेशी कंपनियों पर अपनी निर्भरता कम कर रहा है और स्वदेशी उत्पादों को ज्यादा से ज्यादा प्रयोग में ला रहा है इसी प्रकार हम सबको प्रत्येक क्षेत्र में अपनी निर्भरता को स्वदेशी उत्पादों पर ज्यादा करनी होगी और इसका बीड़ा हमारे देश के युवाओं को उठाना चाहिए जिससे वो नौकरी मांगने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बने और हमारे देश का धन भी हमारे ही देश में रहे वो विदेशों में ना जाए ।

जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने में इस प्रकार के आयोजन बहुत सहयोगी होते है। इस प्रकार के आयोजन होने से कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिलता है, और लोगों में उद्यम विकास के प्रति आत्म निर्भरता बढ़ती है।

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय ने मेले के भव्य आयोजन की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि सरकार को हमेशा ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन को बढ़ावा देना चाहिए ताकि आम जन मानस में स्वदेशी समानों के प्रति आकर्षण बढ़े और जागरूकता बनी रहे।

मेले में जिले के लधु उद्योग द्वारा निर्मित मिट्टी के बर्तन,नमकीन, शहद,सोयाबीन द्वारा निर्मित पनीर लकड़ी से निर्मित समान, इत्यादि बहुत घरेलू उपयोगी सामान मौजूद थे।

मेले के अवलोकन में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राय,पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री कृष्ण बिहारी राय,पूर्व जिला अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, दव्य जिला महामंत्री अवधेश राजभर व प्रवीण सिंह,जिला कोषाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता,जिला मिडिया प्रभारी शशीकांत शर्मा,जिला कार्यालय प्रभारी राजन प्रजापति,जिला कार्यसमिति सदस्य राकेश राय व काशीनाथ तिवारी, दिलिप गुप्ता,जिला सह मिडिया प्रभारी प्रमोद राय,पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री विरेन्द्र चौहान मौजूद रहे।

सभी लोगों ने स्वयं घरेलू समानों की खरीददारी की और अन्य लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें