अवर अभियंता ने अवैध कनेक्शन धारियों से की कनेक्शन लेने की अपील, सौहार्द साथी जफर अकील ने बुनकरों का पासबुक ऑनलाइन करने का मुद्दा उठाया
बहादुरगंज गाज़ीपुर: नगर पंचायत बहादुरगंज में अवर अभियंता के नेतृत्व में आयोजित मेगा विद्युत कैम्प में नगर के उपभोक्ताओं की बिल जमा कर बिल से संबंधित समस्याओं को सुना गया तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर कुल 137 लोगों की लगभग 3.51 लाख बिल जमा हुई। वहीं पर अवर अभियंता विवेक खरवार के नेतृत्व में आयोजित इस कैम्प में कैम्प कुल 137 उपभोक्ताओं की बिल जमा की गई तथा 12 बड़े बकायदारों का बिल न जमा करने पर उनका कनेक्शन विच्छेदन किया गया वहीं पर अवर अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की कि बिना विद्युत कनेक्शन के बिजली का उपयोग न करें जो भी अवैध कनेक्शन चला रहे हैं वह लोग यथाशीघ्र कनेक्शन ले लें बिना कनेक्शन बिजली का प्रयोग करने पर विधिसम्मत करवाई की जायेगी। जबकि सौहार्द साथी जफर अकील ने बुनकरों का पासबुक ऑनलाइन न होने का मुद्दा पुनः उठाते हुए बुनकरों का पासबुक ऑनलाइन कर उनकी बिल यथाशीघ्र जमा करने की मांग की जिस पर अवर अभियंता ने ऐसे उपभोक्ताओं का डॉक्यूमेंटस एकत्र कर जमा करने की बात कही जिससे कि उनकी समस्या जा समाधान किया जा सके और उन्हें शासन द्वारा मिली छूट का लाभ मिल सके। इस मेगा कैम्प में एकराम सिद्दीकी कार्यकारी सहायक, पवन मौर्या, कुतुबुद्दीन खान, अजय मिश्रा, राम सिंह, अमृतेश इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
