स्कूली बच्चों ने निकाली जन जागरूकता रैली


भांवरकोल/ गाजीपुर: महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कम्पोजिट विद्यालय कन्या कुण्डेसर, विकास खण्ड भाँवरकोल, जनपद गाजीपुर में आज “मिशन शक्ति 5.0 – नारी शक्ति जन जागरूकता रैली” का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयनारायण उपाध्याय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, शिक्षिकाएँ तथा छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ”, “नारी सम्मान – देश का मान”, “महिला सुरक्षा, सबकी जिम्मेदारी” जैसे नारों से क्षेत्र में जागरूकता फैलाना है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि “मिशन शक्ति का उद्देश्य समाज में महिलाओं और बालिकाओं के अधिकार, सुरक्षा व आत्मनिर्भरता के प्रति जन-जागरूकता लाना है। रैली विद्यालय से निकलकर कुछ सार्वजनिक स्थानों पर गयी तथा गाँव की गलियों से होते हुए पुनः समाप्त हुई। अंत में सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें