गाजीपुर: भारत के महान किसान नेता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं समाज सुधारक स्वामी सहजानंद सरस्वती जी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग को लेकर चलाए जा रहे अभियान को आज एक नया बल मिला इस क्रम में आज साहित्य चेतना समाज के संस्थापक श्री अमर नाथ तिवारी से उनके आवास एवं संगठन के कार्यालय पर मुलाकात कर स्वामी सहजानंद सरस्वती को भारत रत्न देने के समर्थन हेतु आग्रह किया गया इस अवसर पर न्यास के सचिव अरुण कुमार राय, कोषाध्यक्ष विपुल राय, तथा संस्थापक सदस्य मारुति कुमार राय (एडवोकेट) उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने अमरनाथ तिवारी को इस अभियान की रूपरेखा एवं इसके सामाजिक-सांस्कृतिक महत्व से अवगत कराया।
इस अवसर पर अमरनाथ तिवारी ने स्वयं और अपनी संस्था द्वारा न्यास के इस पुनीत अभियान को अपना हर संभव समर्थन का आश्वासन दिया।
