स्वास्थ्य शिविर में 1200 मरीजों की जांचोपरांत दवा का वितरण किया 


गाजीपुर: भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गांव स्थित शहीद संस्मरण इंन्टर कालेज परिसर में स्व. डा. नाथ शरण राय की 14वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 1200 रोगियों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं वितरित की गईं। शिविर मे नेत्र रोगियों की संख्या अधिक रही। शिविर में हड्डी, आंख, शुगर, बीपी, यूरिक एसिड, हिमोग्लोबिन, फेफड़ा, कोलेस्ट्रॉल तथा मोतियाबिंद जैसी जांचें की गईं। शिविर का शुभारंभ पूर्व प्रधानाचार्य सत्यदेव राय ने स्व. डा. नाथशरण राय के तेल चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर डा. सत्यानंद राय ने कहा कि उनके पिता स्व. डा. नाथ शरण राय जीवन पर्यन्त गरीबों और वंचितों की सेवा के लिए समर्पित रहे। उनकी प्रेरणा से ही बीते 14 वर्षों से यह स्वास्थ्य शिविर श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित किया जा रहा है और यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। शिविर में डा. गंगासागर सिंह, डा. योगेन्द्र यादव, डा. ए.के. पाण्डेय, डा. मनोज यादव, डा. सत्यानंद राय, डा. अशोक राय, डा. हिमांशु राय, डा. ज्ञानेंद्र सिंह, डा. रघुनन्दन अग्रवाल, डा. अनिशा राय, डा. अतुल राय, डा. आई. मजहर सहित कई चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर के उपरांत आयोजित भंडारे में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अंजली राय, डा. सत्यानंद राय, जयानंद राय मोनू, राजेंद्र राय, रवींद्रनाथ राय, सूर्यभान राय, नमोनारायण राय, राकेश राय, आशुतोष राय, ओमप्रकाश राय, भोला पांडेय, ज्ञानेंद्र पहलवान, सोनू राय, प्रधान यादव, मृत्युंजय राय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें