गाजीपुर: दिनांक 12.10.2025 दिन रविवार को लक्ष्मण शाखा बस्ती का विजयदशमी पर्व एवं पथ संचलन कार्यक्रम लंका मैदान कार्यक्रम में जिला प्रचारक प्रभात, नगर प्रचारक विक्रम, नगर कार्यवाह अंजनी, सह नगर कार्यवाह अभिषेक संचलन परिचय ध्वज वाहक वीरेंद्र रहे बस्ती प्रमुख धर्मराज एवं मुख्य शिक्षक की भूमिका में हर्ष शाखा कार्यवाह वरूण रहे भव्य पथ संचलन निकला गया जिसमें सेवक की संख्या 150 थी और जगह-जगह पर फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया गया यह पथ संचलन लकां मैदान पार्क से सकलेनाबाद, नईबस्ती,मालगोदम रोड होते हुए रेलवे तिराहा, बडी बाग बाईपास होते हुये जाकर लंका मैदान पार्क मे संपन्न हुआ कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर के समस्त स्वंयसेवक बंधुओ पुष्प बर्षा भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए गायत्री परिवार गाज़ीपुर व मातृ शक्ति का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।
लक्ष्मण शाखा बस्ती का विजयदशमी उत्सव एवं पथ संचलन कार्यक्रम लंका मैदान मे संपन्न हुआ
