गाज़ीपुर: पद्मकुंज फाउंडेशन द्वारा पुनः शुरु हुई गीता वितरण संकल्प यात्रा


पद्मकुंज फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक त्रिलोकी नाथ राय “महादेव” ने बताया कि गाज़ीपुर में गीता वितरण संकल्प यात्रा महाभियान की शुरुआत रविवार से पुनः क़ी गई इसी क्रम मे फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक त्रिलोकी नाथ राय क़ी शिष्टाचार मुलाक़ात लोक अधिकार के पत्रकार द्वय सारंग राय और सूर्यकान्त त्रिपाठी से हुई। फाउंडेशन द्वारा ससम्मान पत्रकार द्वय को गीता भेंट किया गया। पत्रकार द्वय सारंग राय एवं सूर्यकान्त त्रिपाठी द्वारा फाउंडेशन द्वारा जनहित मे किये जा रहे कार्यों की खूब प्रशंसा करते हुई यथासंभव सहयोग का भरोसा दिया गया।

पत्रकार द्वय द्वारा गीता वितरण संकल्प यात्रा की भरपूर सराहना करते हुए पुनः शुरु किये जाने पर अति प्रसन्नता जाहिर क़ी गई। इस अवसर पर फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक त्रिलोकी नाथ राय ने बताया कि आम जनमानस मे गीता वितरण महाभियान की पुनः शुरुआत क़ी खूब सराहना की जा रही है।

प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लेकर पूर्वांचल के सभी जनपदो में गीता वितरण यात्रा की भरपूर प्रशंसा की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्दी ही जनपद में वृहद स्तर पर सामूहिक रूप से गीता वितरण की योजना भी बनाई जा रही है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें