जापान से आए प्रतिनिधिमंडल का पावरक्रॉप्स गुड़ संयंत्र, गाज़ीपुर में दौरा महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास और तकनीकी उन्नति पर विशेष फोकस


गाज़ीपुर: पावरक्रॉप्स होल्डिंग्स प्रा. लि. के अंतर्गत आने वाले पावरक्रॉप्स गुड़ संयंत्र में जापान से आए उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने दौरा किया।

इस प्रतिनिधिमंडल में श्री यामामोटो (President, Corelabo), श्री रयोसुके इबे (Chairperson, Willway) और सुश्री आइ सासाकी (Chairperson, Asia Women Leaders Forum) शामिल रहे।

दौरे का प्रमुख उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास, तथा तकनीकी उन्नति के क्षेत्रों में सहयोग और निवेश के अवसर तलाशना था प्रतिनिधिमंडल ने संयंत्र का निरीक्षण करते हुए उत्पादन प्रक्रिया का अवलोकन किया और गन्ना खेतों का भी भ्रमण किया। जापानी टीम ने पावरक्रॉप्स की आधुनिक तकनीक और कार्यशैली की सराहना की। उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने वाराणसी और पूर्वांचल क्षेत्र में गन्ना एवं गुड़ उद्योग की संभावनाओं का अध्ययन किया। प्रतिनिधियों ने गोशन्देपुर, गाज़ीपुर स्थित पावरक्रॉप्स मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट का दौरा किया, जहाँ उन्हें उत्पादन प्रक्रिया, गुणवत्ता नियंत्रण और मूल्य संवर्धित उत्पादों के बारे में जानकारी दी गई।

दौरे के दौरान पावरक्रॉप्स के सीईओ श्री श्याम लाल सिंह बिहारी लाल सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने जापानी प्रतिनिधियों को गन्ने से जुड़ी पारंपरिक भारतीय विशेषज्ञता, ग्रामीण रोजगार के अवसरों और प्राकृतिक स्वीटनर (गुड़) के वैश्विक बाजार में विस्तार की संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी दी।

श्री सिंह ने बताया कि यह साझेदारी न केवल किसानों के लिए आर्थिक अवसर उत्पन्न करेगी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय गुड़ और उससे बनने वाले उत्पादों की पहचान को भी मज़बूत करेगी।

जापानी साझेदारों ने आश्वासन दिया कि वे अनुसंधान, विकास (R&D) एवं नवीन तकनीकों को साझा करेंगे, जिससे गुड़ उत्पादों की शेल्फ लाइफ़, गुणवत्ता और निर्यात क्षमता में उल्लेखनीय सुधार संभव होगा।

यह सहयोग भारत-जापान संबंधों में कृषि और खाद्य नवाचार के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

इस अवसर पर श्री श्यामलाल सिंह (चेयरमैन, पावरक्रॉप्स ग्रुप), श्री बिहारीलाल सिंह (प्रबंध निदेशक, पावरक्रॉप्स), श्री प्रहलाद कुमार राय (उद्यमी एवं समाजसेवी), और श्री जितेन्द्र कुमार राय ‘बबलू’ (व्यवसायी) भी उपस्थित रहे पावरक्रॉप्स समूह द्वारा इस दौरे को भारत-जापान के औद्योगिक और सामाजिक सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें