सीएम के पहुंचने से पहले अधिकारियों में हड़कंप, गड्ढा मुक्त करने में जुटा प्रशासन


11 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। जिला प्रशासन पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजीपुर के भुड़कुड़ा स्थित श्री महंत रामाश्रय दास पी.जी. कॉलेज पहुंचेंगे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के आला अधिकारी दिन-रात तैयारियों में जुट गए हैं। मुख्यमंत्री के आगमन की खबर लगते ही जिले भर में सड़क सुधार अभियान शुरू हो गया है। जगह-जगह पीडब्ल्यूडी विभाग की टीमें सड़कों के बड़े-बड़े और खतरनाक गड्ढों को भरने में लगी हुई हैं। जिन सड़कों की हालत महीनों से खराब थी, अब उन्हें कुछ ही दिनों में गड्ढा मुक्त किया जा रहा है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही “गड्ढा मुक्त प्रदेश” अभियान चला चुकी है, लेकिन गाजीपुर में यह अभियान अब तक धरातल पर नजर नहीं आया था। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की घोषणा के बाद अचानक अधिकारियों की सक्रियता ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि “अगर मुख्यमंत्री हर महीने जिले में आएं, तो शायद सड़कों की हालत ठीक रहे।” ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जिन सड़कों पर महीनों से लोग परेशान थे, अब वहीं सड़कों पर तेज़ी से मरम्मत कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद की जा रही है। जिले के पुलिस अधिकारी लगातार कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों का निरीक्षण कर रहे हैं। प्रशासन का दावा है कि सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएंगी और मुख्यमंत्री का दौरा ऐतिहासिक और भव्य होगा।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें