शादियाबाद स्थानीय बाजार स्थित पीके राजा फास्ट फूड द्वारा ग्रहकों को बासी चिकन राइस परोसे जाने का मामला प्रकाश में आया है, ग्राहकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
“रामदुलारे कटरा में संचालित होती है फास्ट फूड की दुकान,
खुलेआम दारूबाजी का अड्डा बन चुका है पीके राजा फास्ट फुड।”
एक ग्रामीण ने, नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर, बताया कि उसने दुकान से चिकन राइस खरीदा था, जो पूरी तरह से खट्टा और खराब था। इस संबंध में उसने पुलिस विभाग और खाद्य विभाग दोनों में शिकायत दर्ज कराई है।
ग्राहकों के अनुसार, दुकान पर सफाई व्यवस्था बेहद खराब थी। मौके पर मक्खियाँ उड़ती दिखाई दीं और कहीं भी स्वच्छता के मानक पूरे होते नहीं दिखे।
ग्राहक ने बताया कि, खराब खाना दिए जाने के बावजूद भी उससे पूरा भुगतान लिया गया। बिल मांगने पर दुकानदार ने पहले आनाकानी की, फिर किसी तरह बिल दिया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह बिल असली है या नहीं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि खाद्य विभाग इस मामले की गंभीरता से जांच करे, तो संबंधित दुकान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो।
