दलित बस्ती पखनपुरा में मुख्य मार्ग पर गंगा पानी बहने से आवागमन प्रभावित 


भांवरकोल। क्षेत्र के पखनपुरा पंचायत की दलित बस्ती में मुख्य मार्ग पर गांव के नाली का गंदा पानी बहने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के सम्बन्ध ये दलित बस्ती के बिनोद राम, रामजी, राकेश, सुरेश आदि ने बताया कि इस सम्बन्ध में सम्बंधित सचिव, एडीओ पंचायत सूर्यभानू राय एवं खंड विकास अधिकारी एवं तहसील दिवस पर बार बार लिखित रूप से अवगत कराने के बावजूद अभी तक कोई पहल नहीं होने से ग्रामीणोंको मजबूरन गंदे पानी में आवागमन को विवश हैं। ग्रामीणों का कहना था कि यदि इंटरलांकिंग करा दिया जाए तो समस्या का समाधान हो सकेगा। इस संबंध में एडीओ पंचायत सूर्यभानू कुमार राय ने बताया कि गंदे पानी की निकासी के बावत सम्बंधित सचिव को निर्देश दिया गया है।ग़ामीणों इस समस्या के बावत जिले के आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त मार्ग के निर्माण की मांग की है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें