पूर्णिमा पर आयोजित मेले में उमड़ा जनसैलाब, रावण वध होते ही गूंजा ‘जय श्रीराम’ का घोष


भांवरकोल। शरद पूर्णिमा के अवसर पर क्षेत्र के सोनाड़ी और कनुवान गांवों में पारंपरिक रूप से आयोजित मेले में इस बार भारी जनसैलाब उमड़ा। दो दिवसीय इस आयोजन में बच्चों से लेकर युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों तक ने पूरे उत्साह से भाग लिया और देर रात तक मेला परिसर में रौनक बनी रही। सोनाड़ी गांव में पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले अति प्राचीन मेले में आसपास के गांवों से भी लोगों की भीड़ उमड़ी रही। मेला स्थल पर मिठाई, चाट-पकौड़ी, गुब्बारे, खिलौने और घरेलू उपयोग की वस्तुओं की सजी-धजी दुकानें लोगों को आकर्षित कर रही थीं। बच्चों के मनोरंजन हेतु चरखी, कठघोड़वा और झूले विशेष आकर्षण का केंद्र बने रहे। वहीं कनुवान गांव में भी रामलीला मैदान में भक्तों की अपार भीड़ रही। रात्रि में मंचित लक्ष्मण-मेघनाद युद्ध और रावण वध प्रसंग ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जब लक्ष्मण जी को शक्तिवाण लगी और श्री हनुमान जी संजीवनी बूटी लेकर लौटे, तो पूरा मैदान जयकारों से गूंज उठा। समापन प्रसंग में जब श्रीराम ने रावण का वध किया, तो ‘जय श्रीराम’ के नारों से न केवल मेला स्थल बल्कि आसपास का पूरा इलाका राममय हो गया। मेले के शांतिपूर्ण संचालन के लिए प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा के लिहाज से मुहम्मदाबाद कोतवाली, थाना जंगीपुर, नंन्दगंज, करीमुद्दीनपुर , बरेसर, बिरनों सहित कुल 16 एस आई , 60 आरक्षी , 2० महिला पुलिस के अलावा डेढ़ सेक्सन पीएसी सहित थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय मय फोर्स लगातार चक्रमण करते रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें