मिश्र बाजार स्थित दवा मंडी अपने भाग्य पर आंसू बहा रहा है,जहां सुलभ शौचालय,पेयजल आदि के न होने से दवा कारोबारी परेशान 


तीन दशक पूर्व शहर के मिश्र बाजार में दवा मंडी स्थित है जो अपने भाग्य पर आंसू बहा रहा है ।नगर पालिका ग़ाज़ीपुर की लगभग 70 व निजी लोगों की करीब 20 दवा की दुकानें संचालित होती है ।नगर पालिका उन दवा दुकानदारों से प्रति माह किराया वसूलती है।मंडी में जनपद के कोने —कोने से थोक दवा खरीदने के लिए काफी संख्या में लोग प्रतिदिन आते हैं।लेकिन कारोबारियों के लिए सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है।

ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी ग़ाज़ीपुर के महामंत्री अश्वनी राय ने एक भेंट में बताया कि इतनी पुरानी दवा मंडी है ।आज तक सुलभ शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया जिससे कारोबारियों के साथ आने वाले व्यापारियों को ईधर उधर भटकना पड़ता है।जिससे मजबूर होकर खाली व स्थानों पर मूत्र त्याग करते है ।इस जटिल समस्या के संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष से भी कहा गया सिर्फ उन्होंने आश्वासन दिया लेकिन उनका आश्वासन देकर जस का तस रह गया है ।श्री राय ने आगे कहा कि स्ट्रीट लाइट लगी है उसकी भी स्थिति ठीक नहीं है जिससे मंडी में अंधेरा रहता है।मंडी में पेयजल की समस्या है ।जल निगम से सुबह और शाम पानी आता है लेकिन दिन भर बाहर से पानी की बोतल खरीद कर कारोबारी अपनी प्यास बुझाते है।उन्होंने आगे कहा कि मंडी में जो जगह खाली है वहां पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है जिससे बदबू आती रहती है ।जबकि मंडी के दवा व्यवसाई लाखों रुपया टैक्स के रूप में देते है।कारोबारियो के लिए दवा मंडी में बुनियादी सुविधा का अभाव है।जिससे परेशानी उठानी पड़ रही है।

 श्री राय ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि दवा मंडी की समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान कराया जाय जिससे दवा कारोबारियो को राहत मिल सके।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें