सेवराई। तहसील क्षेत्र के स्थानीय बाजार स्थित एक निजी मैरिज हॉल में अभिनंदन समारोह का आयोजन करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पासवान को स्मृति चिन्ह देते हुए सम्मानित किया गया। यह आयोजन स्थानीय व्यापार मंडल संगठन के द्वारा भदौरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर सकारात्मक पहल करने पर किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों के द्वारा मां कामाख्या के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करके हुआ। व्यापार मंडल के अध्यक्ष धर्मदेव कुशवाहा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भदौरा रेलवे स्टेशन पर विगत दिनों हुए ट्रेन एवं फरक्का एक्सप्रेस और पंजाब मेल, पटना कोटा ट्रेनों को ठहराव के लिए संगठन के द्वारा लोक जनशक्ति पार्टी के केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान जी को पत्राचार कर स्टेशन की समस्याओं एवं लोगों की परेशानियों के बारे में अवगत कराया गया था। जिसके परिपेक्ष में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के द्वारा रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी को पत्राचार करते हुए भादरा रेलवे स्टेशन की प्रमुख समस्याओं एवं ट्रेनों के ठहराव की मांग को पूरी दमदारी के साथ उठाया गया था। जिसके फल स्वरुप ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित हुआ है। अभिनंदन समारोह आयोजित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पार्टी के तमाम पदाधिकारी को आभार प्रकट किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पासवान ने कहाकि व्यापारियों की मांगों पर ट्रेनों की ठहराव के लिए रेल मंत्री जी को पत्राचार किया गया था थोड़ा विलंब हुआ जरूर लेकिन मांग पूरी हुई। पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा ट्रेन ठहराव के लिए प्रयास किया गया था जिसका परिणाम स्वरूप ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित हुआ। जो काम करता है नाम उसी का होता है वैसे श्री लोन लेने वाले लोगों का हाल तो गाल बजाने वाले लोगों जैसा ही है। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन भदौरा का भी भ्रमण किया।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष एम लाल, प्रदेश अध्यक्ष राम भवन गहलोत, नरेंद्र प्रसाद गुप्ता, शिवजी जायसवाल, गुड्डू अग्रहरि, जोगिंदर गुप्ता, अविनाश श्रीवास्तव, बेचन यादव, सतीश गुप्ता, विजय गुप्ता, जमशेद राईनी, धर्मेंद्र कुशवाहा, मुन्ना कुशवाहा आदि के साथ भारी संख्या में व्यापारीगण एवं पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।