जीएसटी दरों में कटौती से आम आदमी को मिली राहत- सांसद डा. दर्शना सिंह


गाजीपुर: हटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार के नारे के साथ आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान अंतर्गत जीएसटी बचत उत्सव मे आज रविवार को जीएसटी सुधारो के प्रति जागरूकता के लिए गाजीपुर सदर विधानसभा व जहुराबाद विधानसभा मे भाजपा द्वारा सम्मेलन आयोजित किया गया। गाजीपुर सदर विधानसभा मे नगर के परसपुरा मुहल्ले स्थित जायसवाल धर्मशाला में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद डा दर्शना सिंह ने कहा कि 2014 से पहले भारत को गांव ,गरीब, सपेरों का देश कहा जाता था किसी ने सपनों में भी कल्पना नहीं की थी कि भारत कभी विकसित भारत बनने का लक्ष्य लेना तो दूर सपना भी देख सकता है। लेकिन आज सबका साथ, सबका विकास की भावना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार के द्वारा देश की तेज गति से हो रहे विकास से देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर बढ रहा है। उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान किसी भी मनुष्य के जीवन के लिए महत्वपूर्ण व जरूरी है‌। जिसके लिए सरकार ने जीवन यापन की कुछ जरूरी बस्तुओं को जीएसटी मुक्त कर दिया गया है। जीएसटी दरों मे भारी कटौती से हमारे देश के लोगों को बहुत सारी बचत हुई है। उन्होंने कहा कि यह लाभ सिर्फ ग्राहक को नहीं बल्कि व्यापारियों को भी है सामान जब सस्ता होगा तो व्यापार भी बढ़ेगा जब व्यापार बढ़ेगा तो मैन्युफैक्चर करने वाले लोगों की आर्थिक उन्नति भी होगी जिससे रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। यह देश के लिए बड़ी बात है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुत सी नकारात्मक ताकते देश को कमजोर करने का प्रयास कर रही है, अपरिपक्व सोच के विपक्षी नेता देश की जनता को गुमराह करना चाहते हैं । भ्रष्टाचार रहित सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में काम करते हुए बिना भेदभाव के बहुत बड़े साहसिक निर्णय लिया है। उन्होंने धारा 370 ,राम मंदिर, महाकाल कॉरिडोर सहित विभिन्न उपलब्धियों का वर्णन करते हुए कहा कि कोरोना काल में हमारे देश के वैज्ञानिकों ने वैक्सीन का निर्माण किया जो सिर्फ देश के लोगों के लिए नहीं बल्कि कई देशों के जीवन रक्षा मे उपयोगी हुआ।उन्होंने कहा कि विगत दस वर्षों मे सरकार ने 60% राष्ट्रीय राजमार्ग में वृद्धि, दोगुना हवाई अड्डे का निर्माण ,144 बंदे भारत ट्रेनो के अलावा देश की निर्यात क्षमता में तीन गुना वृद्धि हुई, 3 करोड़ 80 लाख गरीबों में आवास वितरण के साथ आज 25 करोड लोग जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन जी रहे थे उनका जीवन समृद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में तेज गति से बढ़ रहा है विपक्ष बोल नहीं पा रहा है।

विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने कहा कि बिना किसी व्यापारी संगठनों, राजनैतिक दलो के मांग के सरकार ने जनता की जरूरतों को समझते हुए स्व निर्णय से जीएसटी स्लैब मे सुधार किया है जो भारत की अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है,और आम जनता के लिए एक बड़ा सहारा है।जीएसटी सुधार से भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी। यह सुधार न केवल व्यापार को बढ़ावा देगा, बल्कि आम जनता के जीवन को भी आसान बनाएगा। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि जीएसटी के सुधार से भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और विकास की गति बढ़ेगी।उन्होंने नाम लेकर बताया कि जीएसटी की घटी दरो से कई जीवन रक्षक वस्तुओं से दरें कम की गई हैं, जिससे आम जनता को राहत मिलेगी। और लोगों को अधिक खरीदारी करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 से पहले महिलाएं और व्यापारी वर्ग अत्यंत भयभीत रहा करते थे, किसान लाचार, युवा बेरोजगार था लेकिन व्यवस्था की उत्तम पारदर्शिता के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा लिए गए निर्णय से आज समाज का प्रत्येक वर्ग खुशहाल और समृद्ध है। उन्होंने व्यापारियों से आवाहन किया कि जीएसटी के घटे हुए स्लैब को अपने दुकानों पर चस्पा करें ताकि प्रत्येक व्यक्ति इससे अवगत हो सके।

जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सबके प्रति धन्यवाद आभार प्रकट करते हुए कहा कि जीएसटी सुधारो सहित देश के समृद्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कोई कमजोर दिल, दिमाग का व्यक्ति इतना बड़ा निर्णय नहीं ले सकता। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर सुरक्षा की मजबूत कानून व्यवस्था पर उत्तर प्रदेश के विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

इसके बाद राज्यसभा सांसद डॉ दर्शना सिंह, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, सरोज कुशवाहा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय आदि ने नगर की दुकानों पर जाकर जीएसटी से जुडी जानकारी साझा किया सम्मेलन का संचालन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने किया इस अवसर पर सम्मेलन के आयोजक अच्छेलाल गुप्ता, भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, भानु प्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, सरिता अग्रवाल,प्रो शोभनाथ यादव, रामनरेश कुशवाहा, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अखिलेश सिंह, ब्लाक प्रमुख राजन सिंह,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, साधना राय, सुरेश बिन्द, संतोष वर्मा, आनंद जायसवाल, विजय शंकर वर्मा, विजय विश्वकर्मा, श्री प्रकाश केसरी, ओमप्रकाश तिवारी बच्चा , शाश्वत सिंह सहित सैकड़ों व्यापारिक मौजूद थे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें