गाज़ीपुर जिले के शिशुआपार ग्राम में विद्युत् सप्लाई की ब्यवस्था अति दयनीय है इस ग्राम में 70 वर्ष पुराने जर्ज़र तार लगे हुए हैं वह हमेशा टूटते रहते हैं एवं कुछ उपभोक्ता के यहां अर्थिंग भी नहीं पहुंचाई गई हैं एवं कुछ उपभोक्ता के यहां पोल एवं तार भी नहीं पहुंचे हैं विभाग एवं अधिकारीयों से ग्राम वासी कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन आज तक नंगे व जर्ज़र तार नहीं बदले गए एवं न हि अर्थिंग तार ही पहुँच पाया
आज हिन्दू पर्व दुर्गापूजा एवं दसहरा के दिन भी सुबह से ही बिजली गायब है जिसके सम्बन्ध में सादात पावर हॉउस के जूनियर इंजिनियर राधेवंन्द्र सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि फाल्ट है सप्लाई कब तक आएगी इसको नहीं बता सकता
ग्रामवासि लाले राय, आदर्श राय, बुट्टन राय, सुमित प्रजापति, राजेश यादव, डा. विनोद यादव आदि लोगों नें कहा कि अगर हमारे गांव की बिजली के नंगे तथा कमजोर तारों को बदल कर बिजली व्यवस्था अभिलम्ब सही नहीं किया जाता है तो हम लोगों को विवश होकर धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा