ट्रेन से गिरकर मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम


कासिमाबाद थाने के पट्टीगढ़ के एक व्यक्ति का पुणे में ट्रेन से गिरकर मौत, मौत की सूचना पर परिवार में मचा कोहराम मच गया व पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पट्टीगढ़ निवासी लल्लन राम उम्र 48 वर्ष पुत्र जगदीश राम पुणे में रहकर पलंबर का काम करता था जिससे उसके परिवार का जीवकोपार्जन चलता था वह काम की तलाश में बाहर गए थे परन्तु करने के बाद भी ठेकेदार द्वारा पैसा न देने पर उनका मन उचट गया और वह वापस घर के लिए ट्रेन पकड़ लिए और संयोग वश दरवाजे पर खड़े होकर सफ़र कर रहा था कि अचानक ट्रेन से उसका पैर फिसल गया जिससे व रेल के पटरी पर गिर गया तत्काल इसकी वहीं मौके पर मौत हो गई। जिसकी सूचना जी आर पी एफ ने परिजनों को मौत की सूचना दी । जिससे मौत की सूचना सुनकर परिवार में दुख का पहाड़ टूट पड़ा परिवार के लोगों का रोते, बिलखते व शोर शराबे की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग लल्लन के घर पहुंचे तो उन्हें इस घटनाक्रम का पता चला। इस घटना से पूरे मोहल्ले में शोक व्याप्त है मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी समेत तीन पुत्रियां तथा एक पुत्र छोड़ गया है जिसमें से दो लड़कियों की शादी हो चुकी है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें