शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर दुर्गा पंडालों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़


दिलदारनगर। नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर दुर्गा मंदिरों और पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने मां दुर्गा को पुष्प, नारियल और पूजन सामग्री अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। विभिन्न पूजा समितियों द्वारा सजाए गए पंडाल आकर्षण का केंद्र रहे।

सुरहा गांव में जय हनुमान स्पोर्टिंग क्लब दुर्गा समिति द्वारा आयोजित पंडाल में समाजसेवी डॉ. जनार्दन प्रजापति मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने मां दुर्गा की आरती उतारी और सभी के कल्याण की प्रार्थना की। समिति के पदाधिकारियों ने अंग वस्त्र भेंट कर उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।

पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल रहा। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सहित सभी वर्गों के लोग मां दुर्गा के दर्शन के लिए पहुंचे।

दिलदारनगर के थाना प्रभारी अशोक मिश्रा पुलिस बल के साथ लगातार पूजा स्थलों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। पुलिस प्रशासन ने शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी मुस्तैदी बरती।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें