बहादुरगंज गाज़ीपुर۔ खोखो कबड्डी प्रतियोगिता रसूलपुर में आयोजित मुकाबले में अम्मान अकादमी रसूलपुर ने पाण्डेय पुर को खिताबी मुकाबले में 34 के मुकाबले 21 अंकों से जीत हासिल कर ट्रॉफी और नकद राशि अपने नाम की। प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम प्रधान जवाहर लाल ने फीता काट कर किया। उन्होंने इस अवसर पर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल से शरीर में ऊर्जा आती है और इससे सकारात्मक असर पड़ता है साथ ही साथ अनुशासन सीखने का यह सबसे बेहतर तरीका है। वहीं पर पूर्व प्रधान वसीम अब्बासी ने दोनों टीमों ने को मुबारकबाद देते हुए सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और सौहार्दपूर्ण वातावरण में खेल को खेल भावना के साथ खेलने की अपील की। इस कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने प्रतिभाग किया। विजेता टीम को 10,000 हजार तथा रनर टीम को 7,000 और थर्ड पोजीशन पर आने वाली मऊ स्टेडियम को 3,000 रुपए इनाम स्वरुप दिया गया।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान वसीम अब्बासी,रविन्द्र यादव, जवाहरलाल प्रधान, शब्बू शेख, इरफान शेख़, मिश्री यादव, नईम एजाजी, मनोज कुमार एडवोकेट,रेफरी राजू यादव जबकि कमेंट्री में अफ़रोज़ बादल जहानागंजी ने अपनी आकर्षक कमेंट्री से समां बांधा।