भांवरकोल। शहीद पुत्र व पूर्व विधायक स्व० अवधेश राय शास्त्री के निधन पर शहीद क्लब शेरपुर के समस्त खिलाड़ियो ने शहीद क्लब पर एक शोक सभा में दी श्रद्धांजलि। इस मौके पर 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना किया गया ।क्लब के खिलाड़ी अतुल राय ने बताया कि स्व० शास्त्री जी भी वालीबाल के कुशल खिलाड़ी रहे। वे जब भी गांव पर आते थे तो जरूर क्लब में आते थे और खिलाड़ियों से मिलते थे उत्साह वर्धन करते थे। और जो कुछ सहयोग रहता था करते थे। राष्ट्रीय खिलाड़ी सुर्यकांत राय बताया कि शेरपुर ग्रामीण मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य में आदरणीय शास्त्री जी का बहुत बड़ा योगदान था।छोटे छोटे खिलाड़ियों को खेलने के लिए।प्रोत्साहन देते थे।जब तक जिन्दा थे तब तक इस शहीद क्लब के लिए तन मन धन से समर्पित थे।। शोक व्यक्त करने में अतुल राय चुलबुल,रोशन राय,सौरभ राय,नितीश राय,आजाद राय, सिद्धार्थ राय उल्लियस, जंगली,सोना मिश्रा, प्रधान यादव धीरेन्द्र राय, संदीप राय सहित समस्त शहीद क्लब के सौकडो खिलाड़ियों एवं बच्चे शामिल थे।
शेरपुर शहीद क्लब के खिलाड़ियों ने शहीद पुत्र को दी श्रद्धांजलि
