वैदिक मंत्रोच्चार के बीच खुले मां दुर्गा के पट, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़


भांवरकोल: शारदीय नवरात्रि के सप्तमी तिथि पर सोमवार की दोपहर वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना के बाद क्षेत्र में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं के पट खोल दिए गए। पट खुलते ही पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और वातावरण देवीमय हो गया।

पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। विद्युत झालरों की झिलमिलाहट और देवी गीतों की मधुर धुन ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। ढोल-नगाड़े, शंख, घंटा-घड़ियाल और जयकारों की गूंज से पूरा क्षेत्र देवीभक्ति से सराबोर हो उठा।

क्षेत्र के बढ़नपुरा, माचा, रेवसड़ा और कनुवान सहित विभिन्न गांवों में प्रतिमाओं के पट सप्तमी पर खोले गए, जबकि रेवसड़ा में रविवार की शाम को ही पटोद्घाटन कर दिया गया था। कई पूजा पंडालों में लगातार दुर्गा सप्तशती का पाठ चल रहा है।

पट खुलने के साथ ही बढ़नपुरा में लगने वाले दो दिवसीय मेले की रौनक भी बढ़ गई। दुकानों की सजावट और भीड़भाड़ ने पूरे वातावरण को उत्सवी बना दिया। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी पूजा समितियों ने विशेष प्रबंध किए। समितियों के पदाधिकारी, सदस्य और वालंटियर सेवा में लगे रहे। वहीं पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय स्वयं टीम के साथ लगातार चक्रमण कर पूजा पंडालों की स्थिति का जायजा लेते रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें