सप्तमी के दिन बड़ी नगर में हलचल भक्तों में हर्ष का माहौल


बहादुरगंज गाज़ीपुर: बहादुरगंज नगर के सभी 8 दुर्गा पूजा पंडालों श्री बाल दुर्गा पूजा समिति, शिशु बाल दुर्गा पूजा समिति, छात्र बाल दुर्गा पूजा समिति, श्री दुर्गा पूजा समिति, पूर्वांचल दुर्गा पूजा समिति, भानु दुर्गा पूजा समिति, मुन्ना बैटरी दुर्गा पूजा समिति पर सप्तमी के दिन पूजन के लिए नगर में काफी चहल-पहल बढ़ गई है। सभी पंडालों पर मां दुर्गा के प्रतिमाओं का पट खुल गया तथा बुधवार को देर शाम पूजा अर्चना के बाद नगर व ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया पट खुलते ही श्रद्धालुओं का आना-जाना काफी बढ़ गया इस मौके पर नगर के सभी 8 पंडालों में काफी भीड़ रहा श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है डाक घर स्थित श्री बाल गोपाल दुर्गा पूजा की पंडाल लोगों को काफी आकर्षित करता रहा। इस मौके पर पुलिस चौकी इंचार्ज पुष्पेश चंद्र दुबे अपने पुलिस बल के साथ सभी पंडालों पर चक्रमण करते दिखाई दिए।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें