ग़ाज़ीपुर: गोपीनाथ पी.जी. कॉलेज में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सम्मानित करने हेतु एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रबंधक, प्राचार्य, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद प्रबंधक महोदय ने कहा कि तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संस्था की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं मुख्य अतिथि गोपीनाथ विद्या ट्रस्ट के संरक्षक राकेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “ये कर्मचारी संस्था के चार स्तम्भों में से दो मज़बूत स्तम्भ हैं। इनके बिना संस्था की प्रगति की कल्पना नहीं की जा सकती।”
इस अवसर पर कर्मचारियों को शॉल, प्रशस्ति-पत्र और उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि इन कर्मचारियों का योगदान प्रायः परदे के पीछे छिपा रह जाता है, जबकि संस्था के संचालन में उनकी भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण होती है।
छात्र-छात्राओं ने भी कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें निष्ठा और परिश्रम का प्रतीक बताया। अंत में प्राचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और कहा कि यह सम्मान समारोह कर्मचारियों के मनोबल को और ऊँचाई प्रदान करेगा।