ग़हमर के अभय कुमार सिंह बने फ्लाइट लेफ्टिनेंट, प्रथम आगमन पर ग्रामीणों ने ग़ाजेबाजे के साथ किया स्वागत


सेवराई। एशिया का सबसे बड़ा गांव गहमर के सम्भलराय पट्टी निवासी अभय कुमार सिंह के फ्लाइट लेफ्टिनेंट बनने के बाद पहली बार घर वापसी पर ग्रामीणों ने गाजेबाजे के साथ गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। ज्ञात हो कि गहमर के सम्भलराय पट्टी वर्तमान में सौदागर सिंह का डेरा निवासी भारतीय सेना से सेवा निवृत्त कैप्टन बलवंत सिंह के पुत्र अभय कुमार सिंह की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली से हुई उसके बाद इन्होंने इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से बी टेक की पढ़ाई करने के उपरांत ये एयर फोर्स की एक परीक्षा पास कर फ्लाइट लेफ्टिनेंट बने। हैदराबाद और बंगलोर से प्रक्षिक्षण के उपरांत इनकी पहली पोस्टिंग 18 वी विंग पठानकोट में हुई है। ड्यूटी जॉइन करने के उपरांत ये पहली बार शनिवार की देर शाम ट्रेन से गहमर स्टेसन पहुचे जहा पहले से मौजूद घर वालो के साथ साथ ग्रामीणों ने गाजेबाजे के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। अपने लाल की इस उपलब्धि पर ग्रामीण फुले नही समा रहे थे। उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान बलवंत सिंह बाला, संतोष यादव, अशोक सिंह,राजेश सिंह,सुधीर सिंह,शंभु सिंह,अशोक यादव,गोलू,संजय सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें