मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना शादियाबाद पुलिस की अनूठी पहल, दसवीं की छात्रा मीरा बनी एक दिवस के लिए थाना प्रभारी 


शादियाबाद गाजीपुर।उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के तहत शादियाबाद स्थानीय थाना परिसर में एक विशेष आयोजन किया गया। इस अनूठी पहल के तहत, कक्षा दसवीं की छात्रा मीरा मौर्या को एक दिन का थाना प्रभारी (SHO) बनाया गया।

चार घंटे के लिए थाना प्रभारी बनीं मीरा मौर्या- मीरा मौर्या ने करीब चार घंटे के लिए थाना शादियाबाद का कार्यभार संभाला। इस दौरान उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली का अनुभव लेते हुए कई महत्वपूर्ण कार्य किए। उन्होंने थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायतें सुनीं और थाना परिसर का निरीक्षण भी किया।महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरणादायक कदम इस आयोजन ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम साबित हुआ। मीरा मौर्या और अन्य छात्राओं ने इस अनुभव को गौरवपूर्ण बताया और कहा कि इससे उन्हें आत्मविश्वास की भावना जगी है।

थाना अध्यक्ष श्याम जी यादव का बयान- थाना अध्यक्ष श्याम जी यादव ने बताया कि यह मिशन शक्ति अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण कदम है। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराना और उन्हें जनसुनवाई का अनुभव देना है, ताकि वे सशक्त महसूस कर सकें।

अन्य छात्राओं की उपस्थिति- इस अवसर पर मीरा मौर्या के साथ कक्षा 10 और 11 की कई अन्य छात्राएं भी उपस्थित रहीं। इनमें अनुश्री, दिव्या ज्योति सिंह, कनीज फातिमा, फलक परवीन, और दीपिका राजभर शामिल थीं।

महिला सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल- यह आयोजन महिला सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे महिलाओं और बालिकाओं को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराने और उन्हें आत्मविश्वास की भावना जगाने में मदद मिलेगी।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें