गाजीपुर: गाजीपुर पुलिस द्वारा IS-191 गैंग के पूर्व सरगना मृत मुख्तार अंसारी का सहयोगी रेयाज अहमद अंसारी की संगठित अपराध से अर्जित बेनामी अचल संपत्ति/भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 24 करोड़ रूपये है, को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी शासन द्वारा चिन्हित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 12.09.2025 को प्रभारी निरीक्षक थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर द्वारा प्रेषित आख्या पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय गाजीपुर द्वारा पारित कुर्की आदेश अंतर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत द्वारा IS-191 गैंग के पूर्व सरगना मृत मुख्तार अंसारी का सहयोगी रेयाज़ अहमद अंसारी द्वारा संगठित अपराध से अर्जित बेनामी भूमि/अचल सम्पत्ति जिसकी अनुमानित बाजारु कीमत 24,00,00,000-/ (चौबीस करोड़ रूपये लगभग) है, जिसे आज दिनांक 27/09/2025 को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त रेयाज अहमद अंसारी पुत्र मृत अब्दुल मन्नान निवासी कस्बा बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर उपरोक्त द्वारा लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने, अपने तथा गैंग के अन्य सदस्यों के लिए आर्थिक,भौतिक व दुनियाबी लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रियाकलापों से अर्जित धन से अचल संपत्ति जो कि अभियुक्त रेयाज अहमद अंसारी द्वारा अपने खास सहयोगी फरारशुदा अभियुक्त परवेज जमाल की पत्नी यासमीन जमाल व उसके पिता ऐनुलहक के नाम से क्रय की गयी सम्पत्ति को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के क्रम मे कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी ।
कुर्क की गई भू-सम्पत्ति का विवरण
(1). मौजा सिउरा परगना जहूराबाद तहसील कासिमाबाद जनपद गाजीपुर में गाटा संख्या 602 रकबा 0.057 हे0 में से क्रेती यासमीन जमाल पत्नी परवेज जमाल द्वारा रकबा 0.023 हे0 यानि 0-5-10 का 1/3 यानि 0.023 हे0 यानि 01 बिस्वा 16-2/3 धूर यानि 233.36 वर्ग मीटर के नाम से क्रय की गई। उक्त भूमि की वर्तमान में प्रचलित बाजारू दर पर अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ 90 लाख रूपये मात्र (3,9000000/-) है।
(2). मौजा अब्दुलपुर परगना जहूराबाद तहसील कासिमाबाद जनपद गाजीपुर में आ0न0 233 रकबा 0.033 हे0 में से 0-1-6 व आ0न0 234 रकबा 0.048 हे0 मे से 0-2-1 व आ0न0 235 रकबा 0.133 हे0 मे से 0-0-10 धूर कुल तीन गाटा रकबा 0-3-17 यानि 488.95 वर्ग मीटर क्रेती यासमीन जमाल पत्नी परवेज जमाल के नाम से क्रय की गई है। उक्त भूमि की वर्तमान में प्रचलित बाजारू दर पर अनुमानित कीमत लगभग 11 करोड़ 66 लाख रूपये मात्र (11,6600000/- रू0) है।
(3). मौजा अब्दुलपुर परगना जहूराबाद तहसील कासिमाबाद जनपद गाजीपुर में आ0न0 193/4 क्षेत्रफल 0.126 हे0 मे से 0.0127 हे0 अर्थात 127 वर्गमीटर जमीन क्रेती यासमीन जमाल पत्नी परवेज जमाल के नाम से क्रय की गई है ।उक्त भूमि की वर्तमान में प्रचलित बाजारू दर पर अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ 15 लाख रूपये मात्र (3,1500000/- रू0) है।
(4). मौजा अब्दुलपुर परगना जहूराबाद तहसील कासिमाबाद जनपद गाजीपुर में आ0न0 215 क्षेत्रफल 0.072 हे0 मे से 0.0127 हे0 अर्थात 127 वर्गमीटर जमीन क्रेती यासमीन जमाल पत्नी परवेज जमाल के नाम से क्रय की गई है ।उक्त भूमि की वर्तमान में प्रचलित बाजारू दर पर अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 90 लाख रूपये मात्र (1,9000000/- रू0) है।
(5). मौजा सरायलखन्सी परगना व तहसील सदर मऊनाथ भंजन जनपद मऊ में आ0न0 1035 रकबा 056 कडी, यानि 22.67 एयर,यानी 226.8 वर्ग मीटर क्रेता ऐनुलहक पुत्र सत्तार नि0ग्राम मोहल्ला इमली टाल कस्बा बहादुरगंज तहसील कासिमाबाद जनपद गाजीपुर के नाम से क्रय की गई है।उक्त भूमि की वर्तमान में प्रचलित बाजारू दर पर अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 64 लाख रूपये मात्र (1,6400000/- रू0) है।
(6). मौजा जहागिराबाद परगना व तहसील सदर जनपद मऊ में आ0न0 38 रकबा 056 कडी, यानि 226.8 वर्ग मीटर क्रेती यासमीन जमाल पत्नी परवेज जमाल सरंक्षिका माता हकीकी नाबालिक पुत्र अहद जमाल पुत्र परवेज जमाल साकिन ईमली टाल कस्बा बहादुरगंज जनपद गाजीपुर के नाम से क्रय की गयी है । उक्त भूमि की वर्तमान में प्रचलित बाजारू दर पर अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 64 लाख रूपये मात्र (1,6400000/- रू0) है।
नोट- उक्त समस्त भूमि कि वर्तमान मे प्रचलित बजारू दर पर अनुमानित कीमत लगभग 240000000-/ (24 करोड रूपये लगभग) है ।
अभियुक्त रेयाज अहमद अंसारी का अपराधिक इतिहास का विवरण निम्नलिखित हैं
(1). मु0अ0स0 270/13 धारा 332/353/506 भादवि थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
(2). मु0अ0स0 866/14 धारा 323/504/442/354क भादवि थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
(3). मु0अ0स0 88/16 धारा 452, 506 भादवि थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
(4.) मु0अ0स0 322/23 धारा 386, 448, 506, 120B भादवि थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
(5). मु0अ0स0 283/23 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
(6). मु0अ0स0 06/24 धारा 347, 348, 506, 379 भादवि थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
(7). मु0अ0स0 68/24 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
(8). मु0अ0स0 275/24 धारा 296, 308(5), 351(3), 352 BNS थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
(9). मु0अ0स0 334/24 धारा 318(4),338,336(3),340(2),61(2) BNS थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
(10). मु0अ0स018/25 धारा 3(1)(ध),3(1)(द),3(2)(V) SC-ST Act,115(2), 308(5), 351(3), 352 BNS थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
(11). 323/25 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
अभियुक्त परवेज जमाल का अपराधिक इतिहास का विवरण निम्नलिखित हैं
(1). मु0अ0स0 283/2023 420,467,468,471,120 B भादवि थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
(2). मु0अ0स0 334/2024 318(4),338,336(3),340(2),61(2) BNS थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
(3). मु0अ0स0 28/2025 351(3), 61(2) BNS थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
(4). मु0अ0स0 57/2025 308(5), 351(3), 352 BNS थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
(5). मु0अ0स0 323/25 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
कुर्की में शामिल पुलिस टीम
01. श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद गाजीपुर
02. क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
03. तहसीलदार कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
04. थाना प्रभारी कासिमाबाद मय हमराह जनपद गाजीपुर