पं० दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर बिरनो मंडल में हुआ वृक्षारोपण


गाजीपुर 376 विधानसभा जंगीपुर के बिरनो मंडल में बूथ क्रमांक 78 ग्राम सभा तियरा पर श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर जिला महामंत्री अवधेश राजभर व निवर्तमान मंडल महामंत्री व जिला पंचायत बिरनो द्वितीय वार्ड संयोजक प्रमोद राय ने अपने अपने बूथ क्रमांक 133 एवं 157 पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात बिरनो मंडल के मंडल अध्यक्ष सुनील कुशवाहा व सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के संयोजक मन्नू राजभर के साथ बौद्ध इंटर कॉलेज सरदरपुर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए जिला महामंत्री अवधेश राजभर ने अपने संबोधन में कहा कि दीनदयाल उपाध्याय (25 सितंबर 1916 – 11 फरवरी 1968), जिन्हें पंडितजी के नाम से जाना जाता है, एक भारतीय राजनीतिज्ञ, एकात्म मानववाद विचारधारा के प्रस्तावक और राजनीतिक दल भारतीय जनसंघ (बीजेएस) के नेता थे, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का अग्रदूत था।अंत्योदय का विचार पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने दिया था. उन्होंने इस विचार को समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान और उसके कल्याण पर केंद्रित किया, जिसका उद्देश्य सबसे गरीब और वंचित लोगों तक विकास पहुँचाना था और सभी पदाधिकारी एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत 8 पेड़ लगाए कार्यक्रम में जयराम यादव, कार्तिक राम, हरि गोंड, राकेश यादव,सुधीर कुशवाहा कलिंदा देवी, कृष्णा राजभर एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें