नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्टस (निफा) द्वारा रजत जयंती के उपलक्ष्य में 21 से 23 सितम्बर 2025 तक 3 दिवसीय सम्मान समारोह का आयोजन 2 राज्यों में हुआ! जिसमें 3 दिवसीय रजत जयंती सम्मान समारोह में 21 सितम्बर को एक दिवसीय दिल्ली के भारत मंडपम तथा 2 दिवसीय हरियाणा के करनाल जिले में गोल्डन मूवमेंट आयोजित हुआ।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि हरविंदर कल्याण अध्यक्ष विधानसभा हरियाणा, वर्ल्ड रिकॉर्ड एक्सलेंस, इंग्लैंड के वाइस प्रेसिडेंट संजय पंजवानी व जापान, मोरिशस और इंग्लैंड से आए अतिथियों द्वारा पूरे देश के समाजसेवियों के साथ गाजीपुर जनपद के जीवन रक्षक फाउंडेशन के संस्थापक शीर्ष दीप शर्मा और सचिव डाॅ० उरूज फात्मा को दिल्ली और हरियाणा में “वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस, इंग्लैंड” और “यंग कम्युनिटी चैंपियन अवार्ड” से सम्मानित किया गया। जीवन रक्षक फाउंडेशन की सचिव डाॅ० उरूज फात्मा सामाजिक कार्यों में योगदान, महिलाओं को शिक्षा और करियर के लिए प्रेरित करने, चुनौतियों से निपटने में सहायता प्रदान करने, रक्तदान को बढ़ावा देने और अन्य पर्यावरणीय स्थिरता पहलों के साथ-साथ वृक्षारोपण अभियानों का नेतृत्व करने के लिए और शीर्ष दीप शर्मा को 50 बार रक्तदान करने व हजारों जरूरतमंद लोगों को रक्त मुहैया कराने के लिए सम्मानित किया गया। अतिथियों नें समाज सेवा तथा रक्तदान के लिए गाजीपुर के इन दोनों युवाओं को दो पुरस्कारों वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सलेंस इंग्लैंड सार्टिफिकेट तथा यंग कम्युनिटी चैंपियन अवार्ड का स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। कार्यक्रम निफा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार दुबे रेणुकूट व सचिव राजीव गोयल की देख रेख मे संपन्न हुआ।
शीर्ष दीप शर्मा और डाॅ० उरूज फात्मा ने कहा कि “इस सम्मान का श्रेय अपने परिवार और पूरी टीम को देते है। जो सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरणा देते है और सदैव सहयोग करते है। साथ ही दोनों नें निफा के फाउंडर चेयरमैन प्रीतपाल सिंह पन्नु, निफा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार दूबे व प्रदेश सचिव ई० राजीव गोयल का धन्यवाद ज्ञापित किया।”