गाज़ीपुर: कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं पूर्व विधायक अमर शहीद पुत्र अवधेश राय शास्त्री का आज मंगलवार को निधन हो गया। उन्होंने 83 बर्ष की उम्र में गाजीपुर शहर स्थित शास्त्री नगर स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। श्री शास्त्री प्रदेश के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे हैं। वर्ष 1985 में राष्ट्रीय कांग्रेस आई के टिकट पर दिलदारनगर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक चुने गए थे। वे 1985 से 1989 तक अपने विधानसभा का विकास के क्षेत्र में की नई इबारत लिखी। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़क , बिजली, सिंचाई आदि कार्यों का जमीनी स्तर पर क्रियान्वन कर विधानसभा क्षेत्र का कायाकल्प कर उन्हें विकास पुरुष की संज्ञा मिली। इमानदारी एवं सादगी के प्रतीक स्व० अवधेश शास्त्री आजीवन विकास कार्यों को लेकर काफी संवेदनशील रहे। स्व० शास्त्री जी स्वतंत्रता सेनानियों के लिए प्रसिद्ध गांव शेरपुर कलां के 18 अगस्त 1942 के अमर शहीद नारायण राय के सुपुत्र थे। स्व० अवधेश राय शास्त्री को शहीद पुत्र के रूप में भी जाना जाता है। अवधेश राय शास्त्री ने एक अध्यापक के साथ शहीद संस्मरण इंन्टर कालेज के काफी वर्षों तक अध्यापन के साथ प्रवंधक के रूप में का कालेज के विकास एवं अनुशासन तथा पठन-पाठन का वातावरण सृजन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया थी । देश भक्ति से ओत-प्रोत शास्त्री जी 18 अगस्त को मुहम्मदाबाद में आयोजित होने वाली श्रद्धांजलि सभा में अवश्य पहुंचे थे। शारीरिक अक्षमता के बावजूद इस बर्ष भी गत 18 अगस्त को वे श्रद्धांजलि सभा में शामिल रहे । जनपद में उनकी गिनती इमानदार राजनेताओं में शुमार की जाती थी। उन्हें एक ईमानदार और सरल एवं लोकप्रिय नेता के रूप में जाना जाता है।
नहीं रहे शहीद पुत्र पूर्व विधायक अवधेश राय शास्त्री।
